Gopalganj में पॉल्ट्री फार्म के कर्मी की गोली मार कर हत्या, मांगी थी 20 लाख की रंगदारी

Gopalganj

गोपालगंज: राज्य में अपराधी बिल्कुल ही बेख़ौफ़ हो गये हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने गोपालगंज में 20 लाख रूपये रंगदारी नहीं देने पर एक पॉल्ट्री फार्म के कर्मचारी को गोली मार कर हत्या कर दी। घटना गोपालगंज के बरौली के पिपरहिया गांव की है। मृतक की पहचान गुड्डू कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि मृतक पश्चिम चंपारण के लौकरिया का रहने वाला था जो कि गोपालगंज में रहता था।

घटना की सूचना पर बरौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पॉल्ट्री फार्म के मालिक के भाई इमराम हसन ने बताया कि सिवान के कुख्यात फरहान अली ने 20 लाख रूपये रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर बीते 12 जून को भी अपराधियों ने फायरिंग की थी जिसके बाद बरौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आज सुबह करीब 6 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने गुड्डू कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी।

उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में सिधवलिया एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि अपराधियों ने एक पॉल्ट्री फार्म के कर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी है। सिवान के कुख्यात फरहान अली पर हत्या का आरोप लगा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Tejashwi को अगर पता है तो अपराधियों के बारे में बताएं, सरकार करेगी कार्रवाई- विजय सिन्हा

गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Gopalganj Gopalganj Gopalganj

Gopalganj

Share with family and friends: