Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Deoghar HDFC Bank Robbery Case Solved: पुलिस ने 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार , HDFC Bank Loot Case Deoghar Exposed

देवघर के मधुपुर HDFC बैंक डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 11 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और हथियार, नकदी, वाहन व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।Deoghar HDFC Bank Robbery Case Solved: देवघर: झारखंड पुलिस ने देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित HDFC बैंक डकैती कांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 11 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घटना 22 सितंबर 2025 की है, जब मधुपुर के HDFC बैंक शाखा में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और तकनीकी निगरानी...

Bihar Election 2025: राजद की बड़ी कार्रवाई, 27 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित , RJD Expels 27 Leaders Ahead of...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इनमें कई पूर्व विधायक और पदाधिकारी शामिल हैं।Bihar Election 2025 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पार्टी ने 27 नेताओं को 6 वर्षों के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। राजद की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि निष्कासित नेताओं पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने, विरोधी दलों को समर्थन देने और दल-विरोधी गतिविधियों में शामिल...

Hazaribagh News: छठ के दौरान अर्घ्य देते वक्त महिला की हृदयाघात से मौत , Woman dies of heart attack during Chhath in Hazaribagh

हजारीबाग के बंसवारी घाट पर अर्घ्य देते समय छठव्रती महिला ममता कुमारी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।Hazaribagh News हजारीबाग: लोक आस्था के पर्व छठ पूजा के दौरान सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जिले के कैरेडारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंसवारी घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते समय एक महिला की हृदयाघात (Heart Attack) से मौत हो गई। मृतका की पहचान ममता कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह घाट पर पूजा के दौरान डुबकी लगाकर अर्घ्य की तैयारी कर...

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ी

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Desk. खबर दिल्ली से आ रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गयी है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब आबकारी नीति 2021-22 से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी। साथ ही अदालत ने 22 अप्रैल को अदालत के आदेश के तहत एम्स द्वारा गठित विशेष बोर्ड के साथ किए जा रहे चिकित्सा परामर्श के दौरान अपनी पत्नी की उपस्थिति की मांग करने वाली केजरीवाल की अर्जी पर भी अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में अदालत 6 जुलाई को अपना आदेश सुनाएगी।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार किया था, उन्हें जून में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने ट्रायल कोर्ट के 26 जून के आदेश को भी चुनौती दी है, जिसके द्वारा उन्हें तीन दिनों के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया गया था। इस मामले में केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई हो चुकी है।

अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल जांच टीम के साथ सहयोग नहीं कर रहे थे और तीन दिन की हिरासत के दौरान उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। इसमें यह भी दावा किया गया कि केजरीवाल दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। 26 जून को ट्रायल कोर्ट ने सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने से इनकार कर दिया था।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी

बता दें कि, शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को रात में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 22 मार्च को ईडी ने उन्हें दिल्ली के रउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया था। यहां ईडी ने सीएम केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने छह दिनों की ही रिमांड दी थी। रिमांड अवधी पूरी होने के बाद उन्हें न्यायिक हारिसत में जेल भेज दिया गया।

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत

इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल ने अंतरिम याचिका के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटाया और याचिका दायर शीर्ष कोर्ट से अंतरिम जमानत की गुहार लगाई। 10 मई को शीर्ष कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए अरविंद केजरीवाल को 2 जून तक अंतरिम जमानत दे दी। इसके बाद केजरीवाल 10 मई को ही शाम में जेल से बाहर आये। फिर केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर कोर्ट ने कल फैसला सुनाते हुए केजरीवाल को और राहत देने से इनकार कर दिया था।

Related Posts

Election Commission SIR Announcement 2025: कल 15 राज्यों में Voter List...

भारत चुनाव आयोग सोमवार को 15 राज्यों में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा करेगा। CEC ज्ञानेश कुमार शाम 4:15 बजे...

CTET 2025 Notification: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ,132 Cities, 20 Languages

CTET 2025 8 फरवरी को 132 शहरों में आयोजित होगी। पेपर-I और II दोनों होंगे। आवेदन और सूचना बुलेटिन केवल आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से।CTET...

Ambulance में शराब सप्लाई! Delhi Police ने पकड़ा बड़ा Liquor Smuggling...

दिल्ली पुलिस ने एम्बुलेंस के रूप में तैयार मारुति ईको कार से शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा। गुरुग्राम से दिल्ली तक चलता...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel