रांची: ईडी ने आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम की 4.42 करोड़ की अचल संपत्ति को जब्त किया है।
अस्थाई रूप से जब्त संपत्तियों का मामला एडजुकेटिंग अथॉरिटी के पास गया है। 180 दिनों में वहां से फैसला आएगा। ईडी ने जांच में इन सभी संपत्तियों को अवैध धन से अर्जित संपत्ति पाया है। संजीव ने पद का दुरुपयोग कर उक्त संपत्ति खुद, पत्नी और नौकर के नाम पर खरीदी है।
ईडी ने गुरुवार को तीनों के विरुद्ध टेंडर कमीशन मामले में पीएमएलए की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया है कि टेंडर कमीशन के खेल में पुरा गिरहो काम करता था। टेंडर वैल्यू की 3% कमीशन की राशि मंत्री, ब्यूरोक्रेट्स, इंजीनियर्स और अधिकारियों को बंटती थी।
1.35% राशि मंत्री आलमगीर आलम को, 0.75% राशि आरडब्ल्यूडी, जेएसआरआरडीए व आरडीएसडी के ब्यूरोक्रेट्स को, 0.5% चीफ इंजीनियर्स और 0.4% राशि विभाग के एई-जेई व अन्य अधिकारियों के बीच बंटती थी।