ईडी ने टेंडर घोटाले में दाखिल की चार्जशीट

ईडी ने टेंडर घोटाले में दाखिल की चार्जशीट

रांची: टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम उनके निजी सचिव रहे संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की।

ईडी ने कोर्ट में बताया है कि ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर के वर्क आर्डर में कमीशन के घोटाले में इंजीनियर, अधिकारी व मंत्री का संगठित गिरोह सक्रिय था।

ईडी ने नमूने के तौर पर जनवरी महीने में पारित 92 करोड़ के 25 टेंडर के ब्योरे से संबंधित एक कागजात भी चार्जशीट में लगाया है। इसमें यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि मंत्री आलमगीर आलम ने उक्त सभी 25 टेंडर के वर्क आर्डर में 1.23 करोड़ रुपये लिया था।

उक्त पेपर में किसी उमेश नाम के व्यक्ति को 1.75 करोड़ व आफिस के लिए 3.46 करोड़ रुपये के भुगतान का जिक्र है। ईडी ने चार्जशीट में बताया है कि कमीशन की राशि बंटवारे के लिए अधिकारी व नेता कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे।

मंत्री के लिए एम, आनरेबल मिनिस्टर के लिए एच शब्द का इस्तेमाल होता था। संजीव व उनका नौकर जहांगीर छह मई को गिरफ्तार हुआ था, वहीं आलमगीर 15 मई को गिरफ्तार किए गए थे।

Share with family and friends: