औरंगाबाद: औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका की पहचान औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के राम राज्य नगर निवासी रामप्रवेश साहु की पत्नी शांति देवी के रूप में की गई। घटना औरंगाबाद डाल्टेनगंज एनएच 139 पर स्थित बिजौली पेट्रोल पम्प के समीप की है।
मामले में मृतिका के पति रामप्रवेश साहु ने बताया कि पत्नी को सतबहिनी मंदिर में पूजा करना था तो बाइक से दोनों निकले थे। घटनास्थल के समीप पहुंचने पर सामने से आ रही एक हाइवा ट्रक ने मेरे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित हो गया और मेरी पत्नी हाइवा के नीचे गिर गई जिसके बाद हाइवा ने उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। लोगों ने कहा कि अक्सर तेज रफ़्तार वाहनों की वजह से यहां दुर्घटना होती है और लोगों की मौत होती है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रख बैठी है। लोगों ने स्पीड लिमिट लगाने की मांग की। घटना की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- KK Pathak का रोका गया वेतन, जानें क्या है वजह…
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Aurangabad Aurangabad Aurangabad
Aurangabad