रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में 28 जून को 1.40 करोड़ रुपए के जेवरात लूट की घटना हुई थी।
इसमें शामिल अपराधी अभी रांची पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। पुलिस को अनुसंधान में पता चला है कि अपराधी इतने शातिर थे कि वे बिना मोबाइल फोन के ही लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे।
घटना के बाद अपराधियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ज्वेलरी शॉप के संचालक की चार मोबाइल भी लूट ली थी। जिसे लेकर वे लोग एयरपोर्ट के पीछे आए और वहां फेंक दिया।
अपराधियों ने ऐसा इसलिए किया, ताकि उक्त मोबाइल का लोकेशन लेकर पुलिस वहां पहुंच जाए और वे लोग आसानी से उस इलाके से भाग सकें।
अपराधियों ने पुलिस को भरमाने के लिए एक शर्ट भी वहां खोल कर फेंक दी थी। लेकिन, अपराधियों ने एक गलती कर दी थी। वे रांची के ही एक होटल में आकर रुके थे।
जिस होटल में अपराधी आकर रुके थे, उसकी जानकारी रांची पुलिस को लग गई है। अब होटल के कर्मियों से पूछताछ और टेक्निकल सेल से मिले इनपुट पर रांची पुलिस की टीम बिहार में छापेमारी कर रही है।