एक घंटे की बारिश में ही डूबा SNMMCH का सर्जरी वार्ड, मरीजों की बढ़ी परेशानी

SNMMCH

धनबाद. खबर धनबाद से है। यहां महज एक घंटे की बारिश में ही SNMMCH का बुरा हाल हो गया। अस्पताल के सर्जरी वार्ड में पानी भर गया। वहीं वार्ड में पानी भरने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है। उनके साथ आए लोग भी परेशानियों से दो चार कर रहे हैं।

डूबा SNMMCH का सर्जरी वार्ड

एसएनएमएमसीएच का यह हाल तब है, जब अभी मानसून शुरू ही हुआ है। अभी बारिश भी उतनी नहीं हुई है। यदि बारिश ज्यादा हो तो इस अस्पताल का हाल क्या होगा, ये भगवान ही जाने। वहीं सफाई को लेकर सफाई एजेंसी कमांडो को पूर्व में फटकार लगा चुकी है।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: