तेजस्वी ने मीडिया से पूछा- एक सब्जी का नाम बताए जो 45 रुपए किलो से कम हो?

Budget पर तेजस्वी ने कहा- बिहार के लोगों को फिर किया निराश

पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देश में महंगाई को लेकर केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार पर जमकर भड़ास निकाला। साथ ही पूर्णिया के रुपौली में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एक सवाल पूछ डाला। उन्होंने पूछा कि कोई एक सब्जी का नाम बताए जो 45 रुपए किलो से कम हो। आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया और लहसुन इत्यादि के भाव आसमान छू रहे है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सब्जियों और खाद्य पदार्थों जैसे दाल, चावल, नमक, तेल और घी इत्यादि की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है। लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गई है। पटना में आलू ही 45-50 रुपए किलो बिक रहा है। बिहार सरकार के कर्ता-धर्ता महंगाई पर बोलने के लिए तैयार ही नहीं है? जनता महंगाई की चक्की में पीस रही है फिर किस बात की डबल इंजन सरकार। सरकार प्रायोजित इस महंगाई से ना तो किसानों को फायदा होता है और ना ही आम आदमी को। सरकार द्वारा बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़े : तेजस्वी का फिर डबल इंजन सरकार पर हमला, कहा- देखिये बिहार की उपलब्धियां

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: