Gaya में शिक्षक की पिटाई से छात्र का फूटा सर, ग्रामीणों ने किया जम कर हंगामा

गया: गया में एक शिक्षक की पिटाई से एक छात्र घायल हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना ले आई। मामला गया के फतेहपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारो की है। बताया जा रहा है कि शिक्षक की पिटाई से तीसरी कक्षा के एक छात्र का सर फूट गया। छात्र का सर फूटने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वे उग्र हो गए और स्कूल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे।

स्कूल में हंगामा की सूचना पा कर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले ली तब जा कर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक कौशल कुमार सिंह बीपीएससी शिक्षक हैं और अभी दो महीना पहले ही इस स्कूल में ज्वाइन किये हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इससे पहले भी एक छात्र के साथ मारपीट की थी जिसके बाद परिजनों के साथ समझौता का मामले को शांत कराया गया था लेकिन एक बार फिर उन्होंने सोमवार को तीसरी कक्षा का एक छात्र सचिन कुमार की पिटाई कर दी।

छात्रों ने बताया कि पिटाई के दौरान शिक्षक ने छात्र का सर ब्लैक बोर्ड से टकरा दिया जिसकी वजह से उसका सर फूट गया। ग्रामीणों की मानें तो शिक्षक का आचरण शुरू से ही विवादित रहा है। लोगों ने शिक्षक की शिकायत बीईओ से भी किया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- देर रात Nawada सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार, गंदगी देख..

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya

Gaya

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img