Friday, July 18, 2025

Related Posts

देर रात Nawada सदर अस्पताल पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार, गंदगी देख..

[iprd_ads count="2"]

नवादा: बिहार सरकार में मंत्री एवं नवादा के प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने नवादा के सदर अस्पताल का बीती रात औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मंत्री अस्पताल में फैले गंदगी को देख कर भड़क उठे और एक सप्ताह के अंदर साफ सफाई का निर्देश दिया। मंत्री प्रेम कुमार ने सदर अस्पताल के कई वार्डों का निरीक्षण किया और डीपीएम को निर्देश दिया कि जल्दी ही व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराएं।

निरीक्षण के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में काफी गंदगी है, वार्डों में पंखों की कमी है और जो है वह भी सही स्थिति में नहीं है। बेड की हालत दयनीय है। इन व्यवस्थाओं को जल्दी ही दुरुस्त किया जाएगा। खराब व्यवस्थाएं रहने के कारण सरकार की बदनामी होती है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल पहुंचते ही यह अहसास हो गया कि अस्पताल में काफी कमियां हैं।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को भी व्यवस्था की समीक्षा कर उपयुक्त कदम उठाने का निर्देश दिया है, साथ ही इमरजेंसी वार्ड में एसी लगाने का भी निर्देश दिया गया है। जल्दी ही नवादा सदर अस्पताल की स्थिति में सुधार आएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Samastipur MP ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बाहर था जलजमाव तो अंदर…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

NAWADA Nawada Nawada

NAWADA