पूर्णिया : पूर्णिया जिले के रुपौली के गोरियर गांव के बूथ 235 और 236 पर पुलिस प्रशासन एवं अर्धसैनिक के बल के द्वारा मतदाताओं के साथ मारपीट होने को लेकर मतदान बाधित रहा। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया। जिन पुलिसकर्मी के द्वारा यह किया गया था उन्हें दूसरे जगह हटाकर भेजा गया। वहीं पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज में घायल शैलेश महतो ने बताया कि वह अपने घर के पास किनारे खड़ा था जहां पुलिस ने आकर उसे पीट दिया।
वहीं पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि कुछ मामले गोरियर गांव के बूथ 235 में हुए थे। लेकिन उसे निपटा दिया गया है और पुनः मतदान शुरू कर दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस वालों के द्वारा मतदाताओं के साथ झड़प हुई है। जिसमें उन पुलिस वाले को वहां से तत्काल हटा दिया गया है। फिलहाल सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़े : रुपौली विस उपचुनाव : सुबह 11 बजे तक 18.4 फीसदी मतदान, है त्रिकोणीय मुकाबला
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
श्याम नंदन की रिपोर्ट