Ranchi : झारखंड में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन JSSC-PGT के 1500 सफल छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे।
Highlights
ये भी पढ़ें- Garhwa Crime : युवक आया और करने लगा अंधाधुन फायरिंग, फिर जो हुआ…
JSSC-PGT : धुर्वा के प्रभात तारा स्कूल मैदान में होगा कार्यक्रम
राजधानी रांची के धुर्वा में प्रभात तारा स्कूल पर एक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत SSC-PGT के 1500 सफल छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाना है।
ये भी पढ़ें- JSSC Paper Leak मामले का मास्टरमाइंड यहां से गिरफ्तार, अब खुलेगा राज…
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे। इसके साथ ही वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आज दोपहर 12:30 बजे से धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में शुरु होगा।
JSSC-PGT – पहले चरण में 1000 छात्रों को दिया जा चुका है नियुक्ति पत्र
आपको जानकारी के लिए बता दें कि दो चरणों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत आज दूसरे चरण में 1500 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। पहले चरण के तहत इसी साल मार्च महीने में ही 1000 छात्रों को नियुक्त पत्र दिया जा चुका है।