Friday, August 29, 2025

Related Posts

सुदेश महतो ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, जानिए क्या लिखा

रांची. आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने आज सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जेपीएसएसी एवं जेएसएसएसी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में दिव्यांगता के सभी 21 श्रेणी (विकलांगता) को शामिल करने की मांग की।

सुदेश महतो ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

पत्र में सुदेश महतो ने लिखा है, ‘झारखंड के दिव्यांग छात्रों की निहायत जरूरी मांग की ओर आपका (सीएम हेमंत सोरेन) ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं। यहां झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में दिव्यांगता के मात्र चार वर्गों 1- अंधापन और कम दृष्टि, 2- बहरापन एवं श्रवण निःशक्तता, 3- चलन निःशक्तता या सेरेब्रल पाल्सी, 4-स्वलीनता बौद्धिक निःशक्तता एवं बहु निःशक्तता के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। जबकि केंद्र सरकार की कई प्रतियोगिता परीक्षाओं यथा- पावरग्रीड, एसएससी, सेल, इसरो, डीआरडीओ, एसएससीओ इत्यादि में दिव्यांगता के 21 वर्गों का प्रावधान है। साथ ही इन श्रेणी में शामिल दिव्यांग अभ्यर्थियों को आरक्षण दिया जाता है।’

उन्होंने पत्र में आगे लिखा, ‘झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में दिव्यांगता के मात्र चार वर्गों का ही मान्य करना तथा शेष 17 वर्गों के दिव्यांगो को इसमें शामिल नहीं करना इनके साथ सौतेला व्यवहार जैसा है। इससे बहुत अभ्यर्थियों को उनका वाजिब हक नहीं मिल पाता है। आपसे यह आग्रह भी है कि आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में उपरोक्त चारों वर्गों के साथ शेष 17 वर्गों को भी दिव्यांग (विकलांगता) कैटेगरी में शामिल करने की पहल की जाए। उम्मीद है कि छात्र और दिव्यांग हित से जुड़े इस मामले में सरकार गंभीरता से और सकारात्मक कदम उठाएगी।’

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe