निरसा (धनबाद) : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन द्वारा कापासारा आउटसोर्सिंग में अभिनंदन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में भाजपा छोड़ 40 की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मासस का दामन थामा.
इससे पहले बीसीकेयू के महामंत्री सह निरसा पूर्व विधायक सह जीबीसीसीआई सदस्य अरूप चटर्जी को बेलचढ़ी में भव्य स्वागत कर दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल से मुगमा लाया गया. जहां से पैदल जुलूस की शक्ल में अरूप चटर्जी की अगुवाई में सभी कापासारा आउटसोर्सिंग समारोह स्थल पहुंचे.
पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआई सदस्य अरूप चटर्जी ने बताया कि आज भाजपा से 40 की संख्या में लोग मासस में शामिल हुए. उनके अभिनन्दन में इस समारोह का आयोजन किया गया है.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा
