जेएमएम-कांग्रेस के 461 वादे, लेकिन एक भी नहीं हुए पूरे- शिवराज सिंह चौहान

जेएमएम-कांग्रेस

रांची. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सत्ताधारी दल जेएमएम-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस ने 461 वादे किये, लेकिन एक भी पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन झूठ और भ्रम फैलाता है। झारखंड की धरती पर 5 साल अब उनकी सरकार के पूरे होने जा रहे हैं। इन 5 साल में उनकी उपलब्धियां क्या हैं? मैं देख रहा था एक निश्चय पत्र है जेएमएम का, और एक जन-घोषणा पत्र है कांग्रेस का। निश्चय पत्र में 144 वादे हैं, लेकिन कांग्रेस ने भी ये कहा कि 144 तुम्हारे हैं तो हमारे होंगे। 317 वादे कांग्रेस के हैं। इनमें से पूरा क्या किया गया, जबकि सरकार के 5 साल पूरे हो रहे हैं।

जेएमएम-कांग्रेस पर शिवराज का हमला

उन्होंने कहा कि अगर जेएमएम के निश्चय पत्र को देखें तो इस पर उन्होंने लिखा था कि बदलो सरकार पाओ अधिकार। हेमंत सोरेन बताएं कितने अधिकार उन्होंने जनता को दिए? अधिकार देने के नाम पर सभी वर्गों को ठगने और छलने का काम किया है। मैं आज उनसे उनके निश्चय पत्र पर ही सवाल करना चाहता हूं। इसका पूरा पोस्टमार्टम भारतीय जनता पार्टी करेगी और एक-एक चीज जनता के सामने रखेगी।

पांच साल में जेएमएम-कांग्रेस ने क्या किया?

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए निश्चय पत्र में लिखा है कि युवाओं को सरकार के गठन के 2 साल के अंदर उनका निश्चय पत्र विभिन्न खाली पड़े सरकारी पदों पर लाखों झारखंडी युवक-युवतियों की नियुक्ति की जाएगी और नौकरी नहीं मिलने पर सभी बेरोजगार स्नातक को 5 हजार रुपए और स्नातकोत्तर को 7 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा।

हेमंत जी ये बताएं कि कितनी नौकरियां दी और जिन्हें नौकरी नहीं दी, उनमें से कितने नौजवानों को 5 हजार और 7 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया। उन्होंने अखबार में छपी खबर को दिखाते हुए कहा कि झारखंड में लूट ऐसी कि बालू गरीबों की पहुंच से बाहर है। यह पहला राज्य देखा, जहां किलो में बालू की बिक्री हो रही।

Share with family and friends: