धनबाद में मजिस्ट्रेट और DSP के प्रयास से सफल हुई वार्ता, 5 घंटे के बाद जाम मुक्त हुई 8 लेन सड़क

धनबाद. बारामुरी में जमीन विवाद में हुई मारपीट और मौत के बाद धनबाद के 8 लेन पर आक्रोशित परिजनों एवं आम लोगों के द्वारा किए गए सड़क जाम लगभग 5 घंटे के बाद मजिस्ट्रेट नारायण राम एवं डीएसपी शंकर कमती और DSP ट्रैफिक अरविंद सिंह से हुई वार्ता एवं मुआवजे का आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। अभी सड़क पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो गया है।

स्वयं पुलिस कर्मियों ने सड़क पर रख कंक्रीट पदार्थ एवं अन्य अवरोधकों को हटाया और सड़क को जाम से मुक्त कराया। इससे पूर्व आक्रोशित लोगों ने 8 लेन सड़क पर न सिर्फ जबरन सड़क जाम किया, बल्कि टायर जलाकर आगजनी एवं प्रदर्शन भी किया। लगभग 5 घंटे तक वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को एवं हजारों आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारीयों से सड़क जाम की अगुवाई कर रहे कांग्रेस नेता सुंदर यादव से वार्ता के बाद और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भुगतान का आश्वासन के बाद खत्म हो गया।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img