Textiles Investors Meet के बाद बोले गिरिराज सिंह ‘इन्वेस्टर्स दिखा रहे हैं अपनी रूचि’

Textiles Investors Meet

पटना: राजधानी पटना के होटल ताज में शुक्रवार को टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट आयोजित की गई। टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट में देश भर के करीब 100 निवेशकों ने भाग लिया। 100 निवेशकों में करीब 60 निवेशक राष्ट्रीय स्तर के बड़े टेक्सटाइल ब्रांड हैं। केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार के उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा के साथ बैठक में निवेशकों ने बिहार में निवेश करने में अपनी रूचि दिखाई और आश्वासन दिया कि वे बिहार में निवेश करेंगे।

टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट के बाद आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर के लोगों को बिहार आने में हिचकिचाहट थी जो कि हमने दूर किया है। विपक्ष जो अफवाह फैला रहे हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अफवाह न फैलाएं, अब इन्वेस्टर्स आ रहे हैं, उन्हें आने दें। मुझे एक इन्वेस्टर ने कहा कि मेरा 50 लाख रुपया प्रोसेसिंग में जमा है लेकिन सरकार बदल जाने की वजह से मैं बिहार में नहीं आया।

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में जूट का भी उत्पादन होता है और कच्चा माल यहां सस्ता मिलेगा जिससे बिहार में जूट उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि टेक्सटाइल मंत्री बनने के बाद मैंने सबसे पहला इन्वेस्टर्स मीट बिहार में रखा है और मैं चाहता हूं कि बिहार बहुत ही आगे बढे। बिहार सरकार लगातार निवेशकों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

राज्य की सरकार ने मुजफ्फरपुर और बेतिया को बेहतर क्लस्टर के रूप में विकसित किया है और अब हम बेगूसराय को तीसरे क्लस्टर के रूप में विकसित करने जा रहे हैं। अब इन्वेस्टर बिहार में अपनी रूचि दिखा रहे हैं तो मैं चाहूंगा कि लोगों को सुविधा मिले। बिहार में टेक्सटाइल्स के लिए अपार संभावनाएं हैं, यह एक बड़ा लोकल बाजार भी है और यहां जब टेक्सटाइल्स फैक्ट्री लगेगी तो मजदुर भी यहीं के रहेंगे जिससे बिहार को अच्छा मुनाफा होगा।

यह भी पढ़ें-  Nitish Cabinet की बैठक खत्म, 27 एजेंडों को मिली स्वीकृति

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Textiles Investors Meet Textiles Investors Meet Textiles Investors Meet Textiles Investors Meet

Textiles Investors Meet

Share with family and friends: