पटना : राजद की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आय़ोग ने कुशेश्वर स्थान में तैनात डीएसपी दिलीप कुमार झा को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है. राजद ने दिलीप झा के खिलाफ चुनाव आयोग से गुहार लगायी थी, जिसके बाद आयोग ने निर्देश जारी किया है. डीएसपी दिलीप कुमार झा की जगह पर डीएसपी अमित कुमार की तैनाती की गई.
चुनाव आयोग ने यह फैसला आरजेडी सांसद मनोज झा और नवल किशोर राय से मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद लिया है. इलेक्शन कमिशन की इस कार्रवाई पर राजद सांसद ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से मांग की थी कि दिलीप झा नाम के एक अधिकारी, जिन्हें चुनाव के लिए ही बिरौल सबडिवीजन में पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया था, उनके खिलाफ चुनाव प्रभावित करने की शिकायत की थी. इसी पर चुनाव आयोग ने फैसला लिया है.
पहले भी तेजस्वी यादव उठा चुके है सवाल
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया के सामने डीएसपी दिलीप झा की चुनावी ड्यूटी को लेकर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये थे. वहीं राजद का एक डेलिगेशन चुनाव आयोग के पास इस मामले की शिकायत को लेकर पहुंचा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिरौल सब डिवीजन के डीएसपी दिलीप झा को चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया. उन्हें तत्काल प्रभाव से कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्य से हटा दिया गया है.
उपचुनाव जीतने के लिए CM नीतीश कुमार कर रहे चहेते अधिकारियों की पोस्टिंग- तेजस्वी
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक बार फिर से नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला किया है. बिहार की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार पुलिस के एक चहेते अधिकारी की पोस्टिंग दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में की गई है. डीएसपी के पद पर कार्यरत दिलीप झा को जेडीयू की तरफ से 25 बूथों की जिम्मेवारी दी गई है.
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में नीतीश सरकार को हार का खतरा है, इसलिए तबादला होने के बाद भी एक अधिकारी को वहां पर पोस्टिंग की गई है. दिलीप कुमार झा 3 साल से ज्यादा समय तक एक ही जगह पर हैं, और चुनाव की जिम्मेवारी भी उन्हीं को सौंपी गई है. दिलीप झा अधिकारी रहते हुए भी जेडीयू के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि गृह विभाग ने दिलीप झा का ट्रांसफर भी किया था इसके बावजूद भी अभी तक वही कार्यरत हैं.
उन्होंने कहा कि दिलीप झा पुलिस अधिकारी का काम न करके जदयू के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं. उनका एक महीने में बिरौल से बगहा ट्रांसफर कर दिया जाता है. वे मतदाताओं को डराते धमकाते हैं. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग में हमने कंप्लेन किया था. उनका एक महीने पहले ट्रांसफर किया गया और उसके बाद चुनाव के घोषणा के बाद डेप्यूटेशन पर डीएसपी की कुशेश्वर स्थान पोस्टिंग की जाती है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कल की सभाएं ऐतिहासिक रही है. जनता ने मूड बना लिया है. अब जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है. लेकिन चुनाव जीतने के लिए सरकार कई हथकंडे अपना रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल बहुत चिंतित रहते हैं. क्योंकि जदयू 70 से 40 सीट पर आ गई है. ये दोनों सीट नीतीश कुमार के साख़ पर सवाल है.
बोचहां चुनाव से पहले मुकेश सहनी को झटका, VIP छोड़ RJD में शामिल हुए अमर पासवान