Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Nawada में सभी शिवालयों में डाक विभाग ने उपलब्ध कराया ‘गंगाजल’

नवादा: सावन के पहली सोमवारी के अवसर पर देश भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सावन महीना में शिव पर गंगा जल चढाने का विशेष महत्व है। लेकिन हर जगह पर गंगा जल उपलब्ध नहीं हो पाता है ऐसे में लोग नदी, चापाकल इत्यादि का जल ही भगवान शिव को अर्पित करते हैं। इस बीच नवादा में लोग डाक विभाग की सराहना करते नहीं थक रहे हैं और इसका कारण है कि नवादा के सभी शिवालयों पर डाक विभाग की तरफ से गंगा जल वितरण के लिए काउंटर की व्यवस्था की गई थी।

शिवालयों में गंगा जल मिलने से लोगों में ख़ुशी देखी गई और लोग डाक विभाग के इस प्रयास की सराहना करते रहे। मामले में नवादा डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि सावन महीने में जिले के सभी शिवालयों में गंगा जल के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस काम में लगे सभी डाक कर्मियों में भी काफी उत्साह है जबकि श्रद्धालु भी गंगा जल पा कर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवादा जिला के हर घर तक गंगा जल पहुंचे इसके लिए लगातार समीक्षा की जा रही है और हमारी कोशिश है कि हम हर घर तक गंगा जल पहुचाएं।

बता दें कि गंगा नदी का एक विशेष महत्व है और गंगा जल को अमृत समान पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि गंगा जल हर अशुद्धि को दूर कर शुद्ध और पवित्र कर देता है। खास कर गंगाजल का महत्व पूजा पाठ में सबसे अधिक होता है। सभी प्रकार के पूजा पाठ में गंगाजल का प्रयोग किया जाता है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- RJD ने पेश किया NCRB का डाटा, पूछा ‘जंगलराज पहले या अब…’

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Nawada Nawada Nawada

Nawada