Araria में बेटी के लापता होने की जानकारी देने पर पुलिस ने महिला को कर लिया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला…

Araria

अररिया: अररिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपनी 7 वर्ष की बेटी को 50 हजार रूपये में बेच दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद अररिया की पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया साथ ही चार मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

मामला रानीगंज छतियौना की है जहां एक मां ने अपनी सात वर्षीय बेटी को 50 हजार रुपयों के लिए मानव तस्करों के हाथों बेच दिया। अपनी बेटी को बेचने के बाद फिर मां ने ही पुलिस में अपनी बेटी के गायब होने का मामला भी दर्ज कराया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन फानन में छानबीन शुरू की और पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि महिला ने ही अपनी बेटी को मानव तस्करों के हाथ बेच दिया था।

पुलिस ने आरोपी मां अमित मानव तस्कर मधेपुरा निवासी मो शाहरुल, जहाना खातून और मुंबई निवासी शाह मजहर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अररिया के एसपी अमित रंजन ने बताया कि सुपौल के प्रतापगंज से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया साथ ही बच्ची की आरोपी मां समेत तीन अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और मात्र चार घंटे में बच्ची को बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है साथ ही पुरे गैंग का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-  Bihar में इस दिन से एक्टिव होगा मानसून, आज रहेगा ये हाल

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट

ARARIA ARARIA ARARIA Araria

ARARIA

Share with family and friends: