मझौलिया (बेतिया) : इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया के मझौलिया से हैं जहां सगौली नरकटियागंज रेलखंड परसा रेलवे ट्रैक बखरिया कुर्मी टोला गांव के समीप धान के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना मझौलिया थाना पुलिस को दी। सूचना पे सदल बल के साथ पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी अमरकान्त ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि बखरिया कुर्मटोला में अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। विशेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा।
यह भी पढ़े : टोका फंसाने को लेकर 2 पक्षों में हुई मारपीट, 3 घायल, 8 लोगों पर दर्ज हुई FIR
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट