Ranchi : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए। हम जातिगत जनगणना के पक्ष में है। कल जारी बजट में झारखंड की अवहेलना की गई। मामले में सांख्यिकी विभाग ने आकलन किया था। केंद्र सरकार सिर्फ अपने मंत्रियों को चुनाव के लिए भेज रही है।
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की बैठक में हुई चर्चा
बता दें कि कांग्रेस ओबीसी मोर्चा की बैठक चल रही थी। बैठक में ओबीसी के उत्थान के लिए बैठक चल रही है। बैठक में निर्णय पिछड़ा कमजोर वार्ड दलित को संगठन से जोड़ने पर चर्चा की गई। इसकी साथ ही ओबीसी वर्ग के आरक्षण और विकास को लेकर भी चर्चा की गई।