Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

पुलिस ने 6 घंटे के अंदर लूटकांड का किया खुलासा

भागलपुर : भागलपुर में कपड़ा व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने छह घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने कुख्यात रूपेश यादव दो सहयोगियों के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र से लूटे गए रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर रेलवे फाटक के समीप कपड़ा व्यापारी से हथियार के बल पर अज्ञातअपराधियों द्वारा सोमवार की देर रात पैसे एवं मोबाइल लूट ली गई थी। इस संबंध में मधुसुदनपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए।

मामले का उद्वेदन के लिए सिटी एसपी के निगरानी में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छह घंटे के अंदर घटना में सफल उद्वेदन किया गया। जिसमें कुल तीन अपराधियों को लूटी गई पैसा, दो मोबाइल, तीन देसी कट्टा, 13 कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहले से ही है कई आपराधिक इतिहास

आपको बता दें कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों काआपराधिक इतिहास रहा है। नाथनगर के नूरपुर में हुए डबल मर्डर मामले में रूपेश यादव आरोपी है। वह पुलिस के पकड़ से फरार चल रहे थे जिसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। एसएसपी ने आगे बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को 20 हजार नगद पुरस्कृत किया गया है।

यह भी पढ़े : कपड़ा व्यापारी से एक लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अजय कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe