झांसी की रानी रोल अदा करने वाली उल्का गुप्ता ने न्यूज 22 स्कोप की बातचीत
सहरसा : टीवी धारावाहिक झांसी की रानी से घर-घर में पहचानी जाने वाली उल्का गुप्ता सहरसा आयी हैं. सहरसा के चांदनी चौक स्टेशन रोड की रहने वाली उल्का गुप्ता झांसी की रानी लक्ष्मीबाई में मनु का किरदार निभायी है, कहानी को सीरियल के माध्यम से पर्दे पर उल्का गुप्ता ने हूबहू रोल अदा की है. इस किरदार के बाद सहरसा की उल्का गुप्ता काफी लोकप्रिय हो गईं. इसके अलावा वो हिंदी सिनेमा सिंबा में भी काम कर चुकी हैं.
21वीं सदी की झांसी की रानी की सहरसा पहुंचने पर उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां लोगों ने उनका भरपूर स्वागत किया. उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. सहरसा पहुँचने के बाद न्यूज 22 स्कोप से विशेष बातचीत की झांसी की रानी सीरियल में रोल अदा करने वाली उल्का गुप्ता ने.
उल्का गुप्ता ने बताया कि झांसी की रानी रोल अदा किए हैं. इसके अलावा कई फिल्मों एवं सीरियल में काम कर रही हूं. उन्होंने कहा कि इन सब का श्रेय मेरे पापा को जाता है. मेरे पापा ने शुरू से ही मुझको इस ओर प्रेरित किया और आज मुम्बई में रहकर कई सीरियल, फिल्म और अमेजन प्राइम वीडियो पर काम कर रही हूं.
उन्होंने कहा कि पापा को गांव से एवं अपने पूर्वजों से विशेष लगाव है, यह मुझको भी काफी अच्छा लगता है. यह शहर भी विकसित हो रहा है. यहां के लोग भी आगे बढ़ रहे हैं. उल्का गुप्ता ने बताया कि आज अगर इस मुकाम पर हूं तो इन सबका श्रेय मेरे पापा को जाता है.
रिपोर्ट : राजीव झा