पटना : दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटा से मध्य रेलवे के पटना के बीच कोडरमा-गया के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे इस ट्रेन को चलाने की तैयारी पूरी करने में जुटी है। रेल सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेल जोन को वंदे भारत ट्रेन का रैक भी उपलब्ध हो गया है। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ट्रेन का रैक चक्रधरपुर पहुंच चुका है। अब ट्रेन परिचालन की तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी।
गोमो-कोडरमा-गया-जहानाबाद के रास्ते चलने वाली यह पहली ट्रेन
आपको बता दें कि 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से इस ट्रेन का परिचालन कराया जाएगा। इस तरह टाटा पटना के बीच करीब सात घंटे में सफर तय किया जाएगा। झारखंड के टाटनगर व बिहार क पटना के बीच गोमो-कोडरमा-गया-जहानाबाद के रास्ते चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी। यह नई ट्रेन सेवा हजारों यात्रियों के सफर में बड़ा बदलाव लाएगी। यह ट्रेन भोजूडीह और गोमो होते हुए सात घंटे में पटना पहुचेगी। इसके लिए टाटानगर में मेंटनेंस सेंटर भी बनाया जाएगा। रेल सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन में आठ कोच होंगे। इस ट्रेन की शुरुआती मरम्मत का काम पटना के पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्पलेक्स में होगा।
इस रूट से चलेगी ट्रेन
दरअसल, इस ट्रेन को टाटानगर, पुरुलिया, अनारा, भोजूडीह, महुदा, कोडरमा, गया, जहानाबाद और पटना के रास्ते चलाया जा सकता है। अभी हाल ही में टाटा-पटना स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जो इस मार्ग से मात्र आठ घंटे में पटना पहुंच गई थी। इस मार्ग से वेदे भारत एक्सप्रेस के चलने से दक्षिण पूर्व रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा स्टेशन को कवर कर सकता है। इस ट्रेन का संभावित समय टाटानगर से सुबह छह बजे होगा और दिन के एक बजे तक पटना पहुचेगी। फिर दोपहर दो से बजे तीन बजे के बीच पटना से प्रस्थान कर रात 10 से 11 बजे के बीच टाटानगर पहुंचेगी।
BJP व JDU के नेताओं ने जतायी खुशी
बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चला करेगी। इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की जारी प्रक्रिया पर हर्ष जताते हुए भाजपा नेता व पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, जदयू के वरीय नेता व एमएलसी मो. अफाक अहमद खान, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा और युवा समाजिक कार्यकर्ता मो. मुख्तार खान ने कहा कि प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का महत्वपूर्ण पहल से लोगों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े : परिवहन विभाग का आदेश, स्कूल टाइमिंग के दौरान नहीं चलेंगे भारी वाहन
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
Highlights