गिरिडीह. जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास मुख्य मार्ग पर चलते हुए मोटर साइकिल से एक महिला का पर्स छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते 22 जुलाई को देर शाम अज्ञात युवकों द्वारा खंडोली मोड के पास दो अज्ञात युवकों द्वारा एक महिला से पर्स छीन लिया गया था, जिसमें लगभग 19 हजार रुपये, एक मोबाइल एवं ATM कार्ड था।
गिरिडीह में दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस घटना के बाद भुक्तभोगी द्वारा बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज कराया गया। मामला दर्ज होने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा कांड के उदभेदन के लिए बेंगाबाद के पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित किया गया। वहीं इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार, बेंगाबाद थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, अमित कुमार चौधरी, श्वेता कुमारी व अन्य सशस्त्र बल को शामिल करते हुए छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस की टीम ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी में बेंगाबाद बिझैया का 19 वर्षीय सुधाकर कुमार, और 23 वर्षीय दाउद अंसारी शामिल है। वहीं पुलिस ने इन दोनों के पास से एक मोबाइल, काला रंग लेडिज पर्स, 2200 रुपये, कांड में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गयी है।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट
Highlights