Paris Olympics-2024 : श्रेयसी सिंह को झटका, बाहर हुई बिहार की बेटी

Paris Olympics-2024 : श्रेयसी सिंह को झटका, बाहर हुई बिहार की बेटी

न्यूज खेल डेस्क : पेरिस ओलंपिक-2024 से बिहार की बेटी ओर जमुई से बीजेपी के विधायक श्रेयसी सिंह को कल यानी 31 जुलाई को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि शूटिंग की महिला ट्रैप कैटेगरी में श्रेयसी सिंह टॉप-6 में भी जगह नहीं बना पाई। काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें असफलता हाथ लगी है।

आपको बता दें कि शॉट्स की बात की जाए तो श्रेयसी सिंह पहले राउंड (22वें), दूसरे राउंड (22वें), तीसरे राउंड (24), चौथे राउंड (22) और पांचवें राउंड में 23 शॉट्स हीं लगा पाई। श्रेयसी सिंह के पहले दिन यानी मंगलवार को क्वालीफिकेशन के तीन राउंड में कुल 68 शॉट्स लगाई थीं। वे 30 प्रतियोगियों में 22वें स्थान पर अपनी जगह बनाईं थीं। बता दें कि समर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली श्रेयसी बिहार की पहली एथलीट हैं। साथ ही ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली विधायक भी हैं। श्रेयसी सिंह का चयन भारतीय निशानेबाजी टीम में पेरिस ओलंपिक के लिए हुआ था।

यह भी पढ़े : Paris Olympics में भारत को मिला अपना पहला मेडल, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: