पूर्णिया: पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा सत्र से वापस आने के बाद एक प्रेस वार्ता आयोजित की। सदर विधायक ने केंद्रीय वित्तीय बजट को देश हित और बिहार हित मे बताया। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद मिला है यह सभी बिहार वासियों के लिए काफी गर्व की बात है। निश्चित तौर पर डॉ दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में बिहार प्रदेश तरक्की की शिखर तक पहुंचेगा।
उन्होंने केंद्रीय बजट में बिहार और पूर्णिया को मिले सौगात के बारे में बताते हुए कहा कि 26 हजार करोड़ की लागत से बिहार को 3 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की स्वीकृति मिली है। पूर्णिया में एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। थोड़ा विलंब अवश्य हो रहा है लेकिन यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा। कार्य प्रगति को देखते हुए लगता है कि आगामी मार्च तक इसका काम पूर्ण हो जाएगा।
साथ ही सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया के लिए बताया कि मैंने विधानसभा के मॉनसून सत्र में 48 विषयों पर सवाल उठाए है। जिसमें मिड डे मील, शुद्ध पेय जल आपूर्ति, अंबेडकर बाजार, बहुमंजिला बाजार, नगर पालिका बाजार, बाजार समिति समेत कई मुद्दों को उठाया गया।
यह भी पढ़ें- Katihar में पॉकेटमारी के आरोप में एक व्यक्ति की लोगों ने कर दी पिटाई
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट
Budget Budget Budget
Budget