Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात

रांची. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।’

राज्यपाल संतोष गंगवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन में आयोजित राज्यपाल सम्मेलन में भाग लिया। इसमें सभी राज्यों के राज्यपाल शामिल हुए। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।

इसको लेकर राज्यपाल संतोष गंगवार ने सोशल मीडिया एक्स पर दो पोस्ट शेयर किया है। पहले में उन्होंने लिखा, ‘माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की अध्यक्षता में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित राज्यपाल सम्मेलन में भाग लिया।’ वहीं एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की अध्यक्षता में चल रहे राज्यपाल सम्मेलन में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में सभी राज्यों के राज्यपालों के साथ औपचारिक मुलाकात व अल्पाहार।’

बता दें कि संतोष गंगवार हाल ही में झारखंड के राज्यपाल बने हैं। रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के दौरान उनका झारखंड सरकार द्वारा स्वागत किया था। उन्हें लेने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद एयर पोर्ट पहुंचे थे। वहीं इस दौरान नये राज्यपाल को गॉड ऑफ ओनर भी दिया गया था। बता दें कि इससे पहले यहां के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन थे।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...