Breaking: 12 सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग

राज्यसभा

Desk. देश में राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। इसके लिए वोटिंग 3 सितंबर को होगी। इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने आज की है। बता दें कि, राज्यसभा सदस्यों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण दस सीट खाली हुई थी, जबकि दो अन्य रिक्तियां राज्यसभा सांसदों के इस्तीफा देने के कारण हुईं थी।

लोकसभा चुनाव में चुने गए राज्यसभा सांसदों में महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान से कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल शामिल हैं। वहीं भारत राष्ट्र समिति के सांसद के.केशव राव ने 5 जुलाई को और बीजू जनता दल की सांसद ममता मोहंता ने 31 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।

इस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन 21 अगस्त तक जमा किए जा सकते हैं। नामांकनों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। वोटिंग और वोटों की गिनती 3 सितंबर को की जाएगी और चुनाव 6 सितंबर से पहले समाप्त हो जाएगा।

Share with family and friends: