पटना:आरक्षण में आरक्षण मामले में देश भर में राजनीतिक तूफान चल रहा है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है इस बीच राज्यसभा के पूर्व सदस्य आर के सिन्हा ने कहा कि आरक्षण पर विवाद कोई विषय नहीं है। आरक्षण में हमेशा कुछ न कुछ संशोधन होते रहता है और इस तरह से करेंगे तो विवाद होते रहेगा यह कोई बात नहीं है।
इसके साथ ही आर के सिन्हा ने बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रताड़ना और उनके ऊपर हमले को लेकर कहा कि अगर मुसलमान पर इस तरह से हमले होते तो इंडिया गठबंधन के नेता हाय तौबा मचा रहे होते। लेकिन जब हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं तो विपक्ष के नेता सब चुप हैं, कोई कुछ नहीं बोल रहे। यह उनका चरित्र दिखा रहा है। पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से आने वाले हिन्दुओं को सीमा पार नहीं आने देने के विवाद पर आर के सिन्हा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। बीएसएफ को साफ साफ निर्देश है कि वे आने वाले हिन्दुओं का कागज देख कर उन्हें आने देंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- अभी 5 Years तक नहीं है कोई वैकेंसी, श्रवण कुमार ने…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
R K Sinha R K Sinha
R K Sinha
Highlights
