Hazaribagh : केरेडारी में युवक की मौत के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीण, कर की ये मांग…

Hazaribagh : केरेडारी में युवक की मौत के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीण, कर की ये मांग...

Hazaribagh : हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव हजारीबाग मुख्य पथ पर एनटीपीसी सीकरी साईट कार्यालय के समीप शुक्रवार रात को बाइक में सवार युवक की सड़क किनारे गिरा हुआ पेड़ में टकरा गया। माथे में गहरी चोट लगने से दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसका नाम पिंटू सोनी उर्फ टुनटुन सोनी बारियातू पंचायत के गर्री खूर्द गांव का निवासी है।

Hazaribagh : शव को सड़क पर रखकर रोड जाम

सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर शव को अपने कब्जा में ले लिया। मृतक अपने पीछे भाई, मां, पत्नी कविता कुमारी, एवं 11 माह के छोटा बच्चा को छोड़कर चला गया। जिससे मृतक के परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बीच सड़क में रख कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया हैं।

18 घंटा सड़क जाम रहने के बाद समझौता में एनटीपीसी के द्वारा क्रियाकर्म के लिए 20 हजार एवं पत्नी कविता कुमारी को रोजगार देने की बात कही। वही अंचल अधिकारी राम रतन कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से दो लाख का मुआवजा दिया जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया और जाम हटा दिया गया।

एनटीपीसी के कारण ही होती है सड़क दुर्घटना

घटनास्थल पर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव पहुंचे तथा उन्होंने एनटीपीसी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि इस सड़क में यह आम बात है। एनटीपीसी की बड़ी गाड़ियां इस सड़क से चलती है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सरकार भी मौन है और यहां पर विस्थापन आयोग तक का गठन नहीं किया गया है। वही प्रदर्शनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी एवं मां कंपनी से मुआवजे की मांग कर रही हैं।

Share with family and friends: