Chatra (टंडवा): एनटीपीसी (NTPC) नॉर्थ कर्णपूरा परियोजना के तीसरे युनिट के बॉयलर निर्माण का काम कर रही केपीसीएल नामक कंपनी के एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के रहने वाले कृष्णा पासवान के रूप में की गई। घटना के बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई।
Chatra : सीट लगाने के दौरान फिसला मजदूर का पैर
वहीं घटना की जानकारी जैसे ही एनटीपीसी के वरीय अधिकारियों एवं संबंधित कंपनी के लोगों को मिली तो मौके पर सभी ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर तीसरे युनिट के बॉयलर में सीट लगाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : केरेडारी में युवक की मौत के बाद सड़क पर उतरे ग्रामीण, कर की ये मांग…
घटना में मजदूर की बॉयलर से गिरकर मौत होने के बाद कंपनी और प्रबंधन के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। हालांकि मृतक मजदूर सुरक्षा के लिए बेल्ट और हेलमेट दोनों लगाए हुए था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। मौके पर पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौजूद हैं।
चतरा से सोनू भारती की रिपोर्ट—-