Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Kaimur: जिले से इस वक्त की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव में तालाब में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दसौती गांव निवासी प्रेमचंद खरवार का 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया खरवार अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बने तालाब में नहा रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को किसी...

RJD खेमे के अति पिछड़ा नेताओं में मची भगदड़ कई प्रमुख नेताओं ने थामा JDU का दामन

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय पटना में आज आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) खेमे के अति पिछड़ा समाज के कई प्रमुख नेता जो पूर्व में जदयू से जुड़े रहे थे घर वापसी की। इनमें मुख्य रूप से वैशाली के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विजय कुमार साहनी, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती और वरिष्ठ नेता कुंडल वर्मा शामिल हैं। इन तीनों नेताओं के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता भी जदयू परिवार का हिस्सा बने।JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवायी इस मौके पर सभी...

दानापुर में चुनावी माहौल गरमाया, मीसा ने RJD कार्यालय का किया उद्घाटन, NDA पर किया तीखा हमला

दानापुर : दानापुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। सगुना मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सांसद मीसा भारती ने एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ऐसा उम्मीदवार दिया है जो न परिवार को छोड़ता है, न पार्टी को छोड़ता बस दूसरों को आगे बढ़ने नहीं देता। मीसा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब वे राजद में थे तब भी किसी को आगे बढ़ने नहीं दिया और अब भाजपा में जाकर वहीं रवैया अपनाए हुए हैं।महागठबंधन का मकसद साफ है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना - मीसा...

Breaking: कोलकाता निर्भया कांड पर बोलीं ममता – कोई जानने वाला ही होगा हत्यारा, सभी से पूछताछ करे पुलिस

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजीटल डेस्क : Breakingकोलकाता निर्भया कांड पर बोलीं ममता – कोई जानने वाला ही होगा हत्यारा, सभी से पूछताछ करे पुलिस। कोलकाता निर्भयाकांड पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से काफी अहम बयान दिया है।

कहा है कि- ‘मेडिकल छात्रा की इतनी निर्ममता और नृशंस तरीके से हुई हत्या पर हतप्रभ हूं, आश्चर्य में हूं कि कितने पैशाचिक तरीके से उसके साथ अत्याचार कर दरिंदे या दरिंदों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

ताज्जुब इस बात का भी हो रहा है कि घटनास्थल पर नर्सें भी तैनात थीं और सुरक्षाकर्मी भी लेकिन उसके बावजूद इतनी बड़ी और ऐसी घटना हो गई और किसी को उसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ तो बात है। इस मामले में कोई जानकार या करीबी शामिल हो सकते हैं।

कोलकाता पुलिस की एसआईटी को इस बारे में अत्यंत तेजी के साथ जांच करते हुए सारे सच को सामने लाने को कहा है। जिससे भी जरूरत पड़े, उससे बेहिचक पूछताछ की जाए’।

तमतमाईं ममता बोलीं – कुछ लोग भूल गए हैं कि बच्चियों को छूना कितना बड़ा अपराध है

गत शुक्रवार तड़के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ड्यूटी के दौरान रेप और मर्डर की शिकार हुई मेडिकल छात्रा के उत्तर 24 परगना स्थित आवास पर उसके शोकाकुल माता-पिता से मिलने के बाद सोमवार तीसरे पहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी गुस्से में थीं। उनका चेहरा काफी तमतमाया हुआ था। वह अपने को संयत की हुई थीं।

लेकिन वहां से निकलने के क्रम में मीडिया के सामने पड़ते ही बातचीत के क्रम में वह खुद को नहीं रोक पाईं।

ममता बनर्जी बोलीं – ‘समाज में अभी भी बहुत लोग हैं जो यह भूल गए हैं कि लड़कियों के शरीर को छूना कितना बड़ा अपराध है। इसीलिए इस मामले में मैंने दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। इस मामले में अभी भी कई परदे के पीछे हैं जिन्हें प्रत्यक्ष देखा नहीं जा रहा।

मैं चाहतीं हूं कि इस मामले में जो भी जिस भी रूप में शामिल रहा हो, उसे अपनी जांच में पुलिस यथाशीघ्र बेनकाब करे, उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर फांसी की सजा की पैरवी करे ताकि मामलें त्वरित न्याय हो सके और वह आइंदा के लिए नजीर बने’।

पुलिस हिरासत में कोलकाता निर्भया कांड का आरोपी

सीएम बोलीं- कातिल कोई जानने वाला है…वाले कोण से भी तुरंत जांच करे पुलिस

मृत छात्रा के माता-पिता से मिलने के बाद उनके अनुरोधों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना में कोई अंदर का ही अपना आदमी तो शामिल नहीं था या अपने ही लोग तो शामिल नहीं थे, इस बारे में जांच में जुटी पुलिस को गहनता-गंभीरता से पड़ताल करते हुए जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है।

मृतका के माता -पिता का कहना है कि उसके बच्ची को नजदीक से जानने वालों का इस पूरे मामले में हाथ हो सकता है, इसलिए इस कोण से भी पुलिस को सिरे से मामले की जांच को विशेष तौर पर निर्देशित किया ताकि जांच रिपोर्ट पर बाद में किसी तरह की कोई शक-सुबहा का अंदेशा ना रहे।

जरूरत हो तो एसआईटी मृत छात्रा के सहपाठियों से भी अलग-अलग पूछताछ करे एवं उस पुलिसकर्मी से पूछताछ करने को कहा है जिसने गत शुक्रवार को मृतका के माता-पिता को फोन पर सूचित किया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।

कोलकाता निर्भया कांड के विरोध में प्रदर्शन करती मेडिकल छात्राएं।
कोलकाता निर्भया कांड के विरोध में प्रदर्शन करती मेडिकल छात्राएं।

अपने अधिकाऱियों को ममता ने सराहा, कहा – विश्व की शेरा पुलिस है कोलकाता पुलिस

कोलकाता निर्भया कांड के तौर पर देश की सुर्खियों में छाए गत शुक्रवार को हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर के मामले की जांच में जुटी कोलकाता पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों की नाराजगी देखने को मिली है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू में गत शनिवार को घोषित कर चुकी हैं कि वह निजी तौर पर घटना को लेकर आंदोलित जूनियर डॉक्टरों के साथ हैं और उनकी नाराजगी को भी जायज मानती हैं। ममता बनर्जी ने शनिवार को ही कहा था कि प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर जिस भी एजेंसी से घटना की जांच कराना चाहें, उसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार तैयार है।

सोमवार को खुद इस बारे में ऐलान करते हुए दोपहर के समय ही ममता बनर्जी ने टाइम लाइन तय कर दिया कि अगले रविवार तक कोलकाता पुलिस अगर मामले को हल नहीं कर पाई को मामले की जांच पश्चिम बंगाल सरकार सीबीआई को सौंप देगी।

अब ममता बनर्जी ने उसी क्रम में कहा कि उन्हें अपनी पुलिस पर पूरा भरोसा है और अपने अधिकारियों पर भी। ममता बनर्जी ने कहा कि – ‘कोलकाता पुलिस विश्व की शेरा पुलिस है। अपने इसी शेऱा पुलिस टीम के ही शेरा अधिकारियों को ही मामले के खुलासे की जिम्मेदारी दी है।

उन पर भरोसा है कि वे टॉस्क को पूरा करेंगे और मामले की हर परत को खोलते हुए सभी छुपे को बेनकाब करेंगे। रही बात सीबीआई की तो पश्चिम बंगाल सरकार उनकी काबिलयत पहले भी देख चुकी है और अभी भी कई सौंपे गए मामले सीबीआई के पास अनसुलझे ही पड़े हुए हैं’।

Related Posts

दुर्गापुर गैंगरेप केस पर ममता बनर्जी का विवादित बयान, जानिए सीएम...

Desk. दुर्गापुर गैंगरेप केस में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। यह...

अमेरिकी रूढ़िवादी नेता Charlie Kirk की यूटा में गोली मारकर हत्या

अमेरिकी रूढ़िवादी नेता और Turning Point USA संगठन के सह-संस्थापक चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मंगलवार को Utah...

बिहार के बाद अब बंगाल में भी होगा SIR, चुनाव आयोग...

Desk. खबर सियासत से है। बिहार के बाद अब बंगाल में भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) होगा। चुनाव आयोग ने इसकी...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel