डिजीटल डेस्क : Breaking – सेबी का अनिल अंबानी पर 5 साल का बैन, 25 करोड़ का जुर्माना भी लगाया। शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी को तगड़ा झटका दिया है।
सेबी ने उन्हें 5 साल के लिए बैन कर दिया है और उन पर 25 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस पर भी 6 लाख का जुर्माना लगाया है और उस कंपनी को 6 महीने के लिए बैन कर दिया गया है।
अनिल अंबानी समेत 24 और पर सेबी ने लगाया बैन और जुर्माना
शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अनिल अंबानी समेत 24 और एंटिटीज को बैन किया है। सेबी ने उन सबको सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है और साथ ही साथ उन पर 25 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। इस बैन के बाद अब अनिल अंबानी सिक्योरिटी मार्केट में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे।
दरअसल सेबी ने इनपर कंपनी से फंड डायवर्जन के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें 5 साल की अवधि के लिए किसी भी लिस्टेड कंपनी या बाजार नियामक के साथ रजिस्टर्ड किसी भी मध्यस्थ में डायरेक्टर या प्रमुख प्रबंधकीय पर्सनल के रूप में सिक्योरिटी मार्केट से जुड़ने पर रोक लगा दी है।
अनिल अंबानी के शेयरों के रेट तेजी से गिरे
सेबी की यह ताजा खबर शेयर बाजार में आते ही अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। दिन के 12 बजे रिलायंस पावर का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिर गया। बता दें कि रिलायंस पावर के शेयरों में बीते 3 दिन से जोरदार तेजी दर्ज की जा रही थी एवं सेबी की ताया खबर आते ही यह धड़ाम हो गया।
सेबी की ओर से 22 पन्नों के अंतिम आदेश में कहा गया कि अनिल अंबानी ने आरएचएफएल के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों की मदद से आरएचएफएल से फंड निकालने के लिए एक धोखाधड़ी योजना बनाई थी, जिसे उन्होंने अपने से जुड़ी संस्थाओं को लोन के रूप में छिपाकर रखा था।
हालांकि आरएचएफएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने इस तरह के लोन देने के तरीकों को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे और नियमित रूप से कॉर्पोरेट लोन की जांच की थी लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट ने इन आदेशों को नजरअंदाज किया। इससे पता चलता है कि शासन में महत्वपूर्ण विफलता है, जो अनिल अंबानी के प्रभाव में कुछ प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों की ओर से संचालित है।