Ramgarh : रामगढ़ शहर में चोरों का आतंक देखने को मिला है। शहर के बाजार टांड स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरों ने लाखों रुपए उड़ा ले गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Ramgarh : आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी कि पूर्व में वरीय पुलिस पदाधिकारी सूचना दे रहे थे कि ऐसी घटना घट सकती है। उसके बावजूद भी घटना घटी इसका जिम्मेदार कौन ? रामगढ़ शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
Highlights

