रांची के व्यवसायी से 80 लाख रुपए ठगने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

रांची: साइबर अपराध थाना की पुलिस ने डोरंडा के मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी व्यवसायी शिवकुमार नीरज से 80 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में अभियुक्त अशोक कुमार रवि को गिरफ्तार किया है। अशोक कुमार रवि तमिलनाडु के थिरुवरूर का निवासी है। पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से एक मोबाइल, दो सिम, एक पीओएस मशीन, दो डेबिट कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी बरामद किया है।

शिवकुमार नीरज ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पहले फेसबुक के माध्यम से उनसे संपर्क किया गया और उन्हें मूल राशि को 10 गुना बढ़ाने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद, उन्हें विकिंग ट्रेडिंग डॉट एपीके नामक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। इस ऐप के माध्यम से साइबर अपराधियों ने उनसे 80 लाख रुपए ट्रांसफर कराए।

साइबर थाना पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी के नाम पर असिया मार्केटिंग नामक प्रोपराइटरशिप फर्म है। इस फर्म के नाम पर साउथ इंडियन बैंक के खाते में 16 दिनों में 2.74 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। इस खाते के विरुद्ध कई राज्यों में कुल 28 शिकायतें दर्ज की गई हैं।

साइबर अपराध थाना की पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की भी छानबीन कर रही है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img