Breaking : धीरेंद्र शास्त्री नवंबर में ‘हिंदू जोड़ो यात्रा’ निकालेंगे, दी बांग्लादेश की घटनाओं से सीखने की नसीहत

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री

डिजीटल डेस्क : Breakingधीरेंद्र शास्त्री नवंबर में ‘हिंदू जोड़ो यात्रा’ निकालेंगे, दी बांग्लादेश की घटनाओं से सीखने की नसीहत। नए आध्यात्मिक गुरू के रूप में तेजी से दुनिया में सुर्खियों में छाएं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने नवंबर में ‘हिंदू जोड़ो यात्रा’ की घोषणा की है।

उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों का जिक्र करते हुए भारत के हिंदुओं को एकजुट होने की नसीहत दी है। बांग्लादेश के हालात पर अपने ताजा बेबाक बयानों से बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री फिर चर्चा में हैं।

एक पॉडकास्ट में दिए उनके बयानों की एक क्लिप तेजी से वायरल हुआ है। उसमें उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर जो कुछ भी बोला है, वह लोगों को काफी झकझोर रहा है और इसी कारण वह क्लिप इन दिनों सुर्खियों में है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शेयर की धीरेंद्र शास्त्री की क्लिप

वायरल हो रहे बागेश्वर धाम बाबा के क्लिप को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शेयर किया है।

बताया जा रहा है कि अपने हिंदू एकजुटता की वकालत की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने इसी साल नवंबर में बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर तक ‘हिंदू जोड़ो यात्रा’ निकालने की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है।

यह पदयात्रा जाति-पात और छुआछूत के खिलाफ रहेगी। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के ‘तख्तापलट’ के बाद हिंदुओं के लिए पैदा हुए भयावह हालात का जिक्र करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने भारत के हिंदुओं को एक होने की नसीहत दी है।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के जिन हिंदुओं का घर जला है, वे भारत के हिंदुओं से पूछ रहे हैं कि तुमने तैयारी की कुछ या तुम भी ऐसे ही जलवाकर जाओगे।

बागेश्वर बाबा ने बांग्लादेश को लेकर इन बातों पर लोगों को झकझोरा…

धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं के बंटे होने का जिक्र करते हुए एकता की वकालत करते बांग्लादेश का उदाहरण देकर हिंदुओं को चेताया है। बागेश्वर बाबा ने कहा, ‘हम एक दिन विचार कर रहे थे, बांग्लादेश पर कि अगर हमारी बहन बेटी को हमारे ही सामने कोई उठाकर ले जाए तो कैसा लगेगा? जरा विचार करना।

सालों-साल तक जिस देश में रहकरके बिजनेस कर करके एक-एक पाई जोड़कर मकान बनाया, दुकान बनाई और 20 लोग आकर लूटकर ले जाएं, तब सच-सच बताना यार कैसा लगेगा?

तुम्हारी ही बेटी जिसे फूल की तरह तुमने पाला-पोसा, एकदम सुकुमार सी बिटिया और उस पर निर्दयी राक्षस हवस की भूख में बर्बरता से रेप करे, सच-सच बताना यार, कैसा लगेगा?’

बांग्लादेश के हिंदुओं के बेबस हाल का बागेश्वर बाबा ने किया भावुक वर्णन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म और उनकी बेबसी का जिक्र करते हुए बागेश्वर धाम बाबा कहते हैं, ‘जिस इज्जत को बचाने के लिए तुम्हारे पूर्वजों ने आन-बान-शान को रख दिया, प्राण त्याग दिए, रामायण के लिए, राम के लिए, गीता के लिए, कृष्ण के लिए..वही देवी के मंदिर में तुम्हारी देवी के मंदिर को तोड़कर फेंक आया है, सच-सच बताना यार, कैसा लगेगा?

जिस देश में तुम रहते हो, उसी देश में तुम्हें अल्पसंख्यक देश छोड़ो ऐसा चिल्ला जाए जबकि तुम्हारे पूर्वजों ने उस देश को आजाद कराने के लिए, बांग्लादेश के लिए तुम्हारे पूर्वजों ने भी कुर्बानी दी और देश के साथ खड़े रहे और तुम्हें उसी देश में गाली देकरके कहा जाए कि देश छोड़ो, बांग्लादेश छोड़ो, हिंदुओं देश छोड़ो जबकि वहां पर तुम्हारे दादा की यादें, दादी की यादें, नाना की यादें, पिता की यादें, वो दरवाजे, वो आंगन, वो घर, वो चौखट, वो ईमली का पेड़, वो आम का पेड़, वो नीम का पेड़…सच-सच बताना यार, कैसा लगेगा?

तुम्हारे घर को जलाया जाए, तुम्हारे सपनों की संपत्ति को जलाकर खाक किया जाए, सच-सच बताना यार, कैसा लगेगा?’

बागेश्वर बाबा ने भारत में हिंदुओं के बंटे होने पर निराशा जाहिर की

धीरेंद्र शास्त्री यानी बागेश्वर धाम बाबा ने बांग्लादेश में हुए हाल से भारत के हिंदुओं को सबक सीखने की नसीहत दी है। साथ ही उन्होंने हिंदुओं के बंटे होने पर निराशा भी जाहिर की है।

कहा है, ‘पर इस भारत का दुर्भाग्य है कि ऐसा न वो सोच पा रहा है भारत का हिंदू और न ही वो जग पा रहा है। हम अकेले क्या कर लेंगे? एक दिन आएगा वो हमको भी खत्म कर देंगे। किसी षडयंत्र में फंसा देंगे। देख लेना वो किसी केस में फंसाएंगे।

ठीक है, आज तो हम हैं, मान लो हम जिंदा भी रहे लेकिन तुम नहीं जागे तो सच-सच बताना यार, हम अकेले क्या करेंगे। पर ये दुर्भाग्य है इस देश का कि हिंदुओं के सामने हमने कितनी वंशी बजाई, अब भी वो घर से बाहर नहीं निकल रहे।

अब भी हिंदू एकता यात्रा की कोई चर्चा नहीं कर रहा…तुमसे तुम्हारा जमीर और तुम्हारे पूर्वज, नन्हीं सी बेटी एक दिन जरूर पूछेगी कि देश के लिए आपने क्या किया?

…बांग्लादेश के जिन हिंदुओं का घर जला है, वे भारत के हिंदुओं से पूछ रहे हैं कि तुमने तैयारी की कुछ या तुम भी ऐसे ही जलवाकर जाओगे। हिंदू का मतलब है सबका सम्मान करे।’

Share with family and friends: