जहानाबाद : जहानाबाद में गुरुवार की रात चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में करीब 10 लाख से अधिक के सामान चोर ले भागे। घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के नौसहाराचक गांव का है। जहां मदन शर्मा, मधेश्वरी शर्मा और बृजनंदन शर्मा के घर में गुरुवार की रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरो नेमदन शर्मा के घर से चार लाख रुपए का जेवरात चोरों ने चोरी किया है। वहीं मधेशर शर्मा के घर से 65 हजार का जेवरात की चोरी किया है। वहीं बृजनंदन शर्मा के घर से 40 हजार नगद समेत पांच लाख जेवरात चोरी कर लिया।
बताया जाता है की तीनो घरों में ताला लगा था। दो व्यक्ति पटना में रहते हैं जबकि एक व्यक्ति घर में ताला बंद कर इलाज कराने पटना गए थे। तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। गांव वासियों का कहना है कि जब हमलोग सुबह उठे तो देखा कि उनका मुख दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना उनके गृह स्वामी को दिया गया। परिवारजन दौड़े-दौड़े गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का अलमारी, गोदरेज और बक्सा का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान गायब है। चोरों द्वारा कुछ सामान गांव के बधार में भी ले जाकर फेंक दिया था और कीमती सामान निकालकर लेकर चले गए है।
यह भी देखें :
इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना कैसे घटी जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। डॉग एस्कॉर्ट टीम को बुलाया जा रहा है। पुलिस उसी के माध्यम से चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है। बहरहाल, जिस तरीके से लगातार चोरी की घटना हो रही है उससे ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है।
यह भी पढ़े : बिजली विभाग ने मृत व्यक्ति पर बिजली चोरी का कराया प्राथमिक दर्ज
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट