गया : गया को आज एक नई सौगात मिलने वाली है। मगध का सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल परिसर में 200 करोड़ की राशि से मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है। आज यानी छह सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा गया आएंगे और इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। उनके आगमन के पूर्व अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा बेहतर तैयारी की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आगमन को लेकर जिला के डीएम और एसएसपी सहित कई बड़े अधिकारी ने तैयारियों का जायजा लिया।
वहीं एक सभा का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक बड़ा पंडाल का भी निर्माण कराया गया है। इस मौके पर कई मंत्री व विधायक भी शामिल होंगे। वहीं इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हार्ट, कैंसर और ब्रेन सहित गंभीर बीमारियों का इलाज अब यही होगा। इससे पहले मरीज को पटना व दूसरे राज्यो में रेफर कर दिया जाता था लेकिन अब वैसे मरीजों को यही इलाज किया जाएगा। अस्पताल अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यहां सात फैकल्टी है। न्यूरोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर और अन्य गंभीर बीमारियों का भी इलाज यहां किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Breaking : पटना पहुंचे नड्डा, BJP के नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट