अमित शाह बोले- ‘अनुच्छेद 370 बन चुका इतिहास, अब कभी वापस नहीं आएगा’

Desk. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी घोषणापत्र जारी करने दौरान कहा कि अनुच्छेद 370 इतिहास का हिस्सा है और यह कभी वापस नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश को यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 इतिहास बन गया है और इसकी कभी वापसी नहीं होगी।

अनुच्छेद 370 पर बोले अमित शाह

इस दौरान मोदी सरकार के 10 साल के काम की सराहना करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब भी भारत और जम्मू-कश्मीर का इतिहास लिखा जाएगा तो 2014 से 2024 के बीच का समय सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा। उन्होंने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के बारे में बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी के पास एक नया पर्यटन केंद्र बनेगा और घाटी में 5 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

बताया जा रहा है कि बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि जम्मू में पर्यटक केंद्र भी बनाए जाएंगे और भाजपा कश्मीरी पंडितों सहित विस्थापित समुदायों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। घोषणापत्र के एक हिस्से में लिखा है, “हम कश्मीरी पंडित समुदाय की सुरक्षित वापसी और पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए टीका लाल टपलू विस्थापित समाज पुराणवास योजना (टीएलटीवीपीवाई) शुरू करेंगे।”

अमित शाह ने यह भी कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का पूर्ण उन्मूलन करेगी। अमित शाह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश 10 वर्षों में “अधिकतम आतंकवाद से अधिकतम पर्यटन” की ओर स्थानांतरित हो गया। आतंकी तंत्र को ध्वस्त कर दिया गया है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img