World Physiotherapy Day पर जागरूकता रैली

World Physiotherapy Day

पश्चिम चंपारण: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर पश्चिम चंपारण के बेतिया में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई जिसे मेयर गरिमा देवी सिकारिया और जिला फ़िज़ियोथेरेपिस्ट इकाई के नोडल पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान मेयर ने कहा कि आज की भागम भाग वाली दिनचर्या के दौर में हम सब के लिए फिजिकल फिटनेस बहुत जरुरी है। इसके लिए हमें नियमित योग व्यायाम के साथ कुशल फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की सलाह लेना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आज के दिन हर वर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 1951 में की गई थी। हर वर्ष इस दिवस के लिए अलग थीम तय की जाती है। इस वर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर कमर दर्द का थीम निर्धारित किया गया है। पूरे वर्ष इसके प्रबंधन और रोकथाम में फिजियोथेरेपी की भूमिका की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी एक ऐसा उपचार है, जिससे मरीज़ की गतिशीलता, कार्यक्षमता और स्वास्थ्य में सुधार होता है। इसमें व्यायाम, मैनुअल थेरेपी और रोगी शिक्षा जैसी कई तकनीकें शामिल है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Youtube देख डॉक्टर ने किया किशोर के पथरी का ऑपरेशन, फिर…

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

World Physiotherapy Day World Physiotherapy Day

World Physiotherapy Day

Share with family and friends: