रांचीः प्रेस कल्ब, रांची के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल कर वरिष्ठ पत्रकार मुक्तिनाथ गिरी को आर्थिक मदद पहुंचाने की अपील की है.
बता दें कि मुक्तिनाथ गिरी गंभीर किडनी की बीमारी से ग्रस्त है. फिलहाल मुक्तिनाथ गिरी की चिकित्सा मेदांता हॉस्पिटल, रांची में की जा रही है. चिकित्सा में काफी खर्च आ रहा है. परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि इस खर्च को उठा सके.
पत्रकारों की विभिन्न समस्यों से करवाया अवगत
इसके साथ ही प्रेस कल्ब, रांची के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्रकारों की विभिन्न समस्यों अवगत करवाया और उसके निराकरण की मांग की.
मुख्यमंत्री को सौंपे अपने मांग पत्र में प्रेस कल्ब, रांची ने कोरोना काल में मृतक पत्रकारों को आर्थिक मदद पहुंचाने, एसपी की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन करने, कमिटी में बार काउंसिल और पत्रकारों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, इस कमिटी की सहमति के बाद ही पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा दायर करने, जिससे समाचार संकलन के दौरान मारपीट या किसी भी अप्रिय घटना होने पर पत्रकारों को बेवजह नहीं फंसाया जा सके. इसके साथ ही पत्रकार पेंशन योजना का सरलीकरण करने सहित विभिन्न मांगों को रखा
बंदोबस्त कार्यालय का भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार सचिन खंडेलवाल के साथ मारपीट
Highlights