विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला : DM ने तैयारियों को लेकर की बैठक

गया : विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला की शुरुआत 17 सितंबर से होने वाला है। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा पितृपक्ष में आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसको लेकर पूरा ख्याल जिला प्रशासन के द्वारा रखा जा रहा है। यही वजह है कि लगातार मेला क्षेत्र का जगह-जगह पर तैयारी की जा रही है। गया के डीएम त्याग रंजन एसएम ने इसकी जानकारी दी।

वहीं इसी कड़ी में तीर्थ यात्रियों को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को पिंडदान करने के बाद जब वह वापस लौटेंगे तो उन्हें उपहार स्वरूप गंगाजल का पैकेट दिया जाएगा। ताकि वे तीर्थ यात्री अपने घर गंगाजल ले जाएं और उसे पूजा पाठ व अन्य महत्वपूर्ण कामों में उसे युक कर सके। गंगाजल पैकेजिंग के लिए भी तैयारी शुरू कर दिया गया है। यह गंगाजल का पैकेजिंग गया क्लब के समीप मगध दुध उत्पादक सुधा डेयरी में किया जाएगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा एक लेटर देकर जल संसाधन विभाग के आपस में बीच सामान्यवय स्थापित कर इसे जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है।

यह भी देखें : 

दरअसल, पैकेजिंग होने के बाद 17 सितंबर से मेला क्षेत्र में सरकारी स्टॉल लगाया जाएगा। जहां से यह गंगाजल का पैकेजिंग पैकेट तीर्थ यात्रियों के बीच वितरण किया जाएगा। बताया जाता है कि एक दिन में कम से कम 10 हजार तीर्थ यात्रियों को यह गंगाजल का पैकेट उपहार के स्वरूप दिया जाएगा। हालांकि इसको लेकर मगध दूध उत्पादक सुधा डेयरी के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों के साथ बैठक कर इसे पूरा करने का संकल्प लिया है और इसकी तैयारी मैं भी जुट गया है।

Gaya DM 1 22Scope News

आपको बता दें कि विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेला क्षेत्र में तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। मेला क्षेत्र के जायजा लेने के बाद गया समाहरणालय के सभागार में सभी विभागों के अधिकारी व अन्य समाज सेवायों व गयापाल पांडा के साथ बैठक किया था। नीतीश कुमार ने बैठक में कहा था कि इस बार तीर्थ के लिए गंगाजल का पैकेट उपहार स्वरूप दिया जाए, यह एक अच्छा संदेश भी जाएगा।

यह भी पढ़े : गया पुलिस व STF की बड़ी कार्रवाई, हथियार बिक्री करने वाले एक सदस्य गिरफ्तार

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img