नाबालिग का हत्यारा गिरफ्तार, गेम खेलने के विवाद में दोस्त ने ही कर दी थी हत्या

नवादा : नाबालिग के हत्यारा को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को सदर एसडीपीओ-1 अनोज कुमार ने पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि 10 सितंबर 2024 को मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान दोस्त के साथ हुई विवाद में एक नाबालिग की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतक 15 वर्षीय इस्फाक के पिता जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर मुहल्ला निवासी ईरशाद आलम के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।

उन्होंने बताया कि इस घटना को एसपी ने गंभीरता के साथ लेते हुए बुंदेलखंड थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया। गठित एसआईटी के द्वारा मामले का अनुसंधान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने सटिक आसुचना तथा ह्मूमन इंटेलिजेंस के आधार पर गुरूवार की रात्रि अभियुक्त नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव निवासी मो अनवर उर्फ अन्नू मिस्त्री का पुत्र मो वाहिद अंसारी उर्फ छोटू के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी देखें :

पुलिस ने कहा कि गेम खेलने के दौरान गिरफ्तार वाहिद और मृतक इस्फाक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी वहां बैठे एक वृद्ध के हाथ में रहे लोहे के बैसाखी छिनकर इस्फाक के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एसडीपीओ कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, बोकारो से पटना जा रही शिवगंगा बस से शराब बरामद

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img