J K Election: विधानसभा चुनाव में मोदी की अग्निपरीक्षा

J K Electionमंजेश कुमार

चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की घोषणा कर चुकी है। चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से लगी हुई है। दो चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो चुका है। एनडीए की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में वर्ष 2019 में धारा 370 और 35A हटा दिया गया। हालांकि केंद्र के इस कदम के बाद विपक्ष ने जोर शोर से इसका विरोध भी किया था लेकिन केंद्र सरकार ने दावा किया था कि इससे घाटी में शांति आएगी।

जम्मू कश्मीर धारा 370 हटाने के साथ सरकार ने जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में भी बांट दिया था। उस वक्त से ही जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू था। केंद्र की सरकार जब यह आश्वस्त हो गई कि जम्मू कश्मीर में अब अस्थिरता खत्म हो गई तब चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा की और सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। इसके साथ ही हरियाणा में भी चुनाव प्रक्रिया जारी है।

दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में सरकार के गठन के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कमर कस लिया है और वे अब लगातार चुनावी सभाएं करने निकल चुके हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के डोडा में रैली किया तो दूसरी तरफ हरियाणा में भी चुनावी सभा करने पहुंचे।

10 वर्षों बाद तीन चरणों में होगा चुनाव
जम्मू कश्मीर में 10 वर्षों बाद चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए दो चरणों का नामांकन प्रक्रिया भी संपन्न हो चुका है जबकि तीसरे चरण का नामांकन 12 सितंबर तक चलेगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का 25 सितंबर और अंतिम चरण का मतदान 01 अक्टूबर को।

प्रधानमंत्री ने किया रैली
जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में प्रधानमंत्री रैली करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जम्मू कश्मीर के डोडा में 42 वर्षों बाद कोई प्रधानमंत्री रैली करने जा रहे हैं। इससे पहले 1982 में इंदिरा गांधी ने डोडा जिला में रैली को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री के डोडा में रैली से लोगों में जोश काफी दिखाई दे रहा है। खास कर भाजपा और प्रधानमंत्री के समर्थकों ने उनके स्वागत की खूब तैयारी की। प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भारी संख्या में समर्थक जुटे।

पीएम मोदी डोडा के स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने परिवारवाद, आतंकवाद, पत्थरबाजी, कश्मीरी पंडित और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों को अपने संबोधन में रखा। उन्होंने एक सुंदर कश्मीर निर्माण की गारंटी देते हुए कहा कि दशकों तक कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस खानदान ने जम्मू कश्मीर को बर्बाद किया है। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के युवाओं को अंधकार में धकेलने के लिए जम्मू कश्मीर में पूर्व की सरकारों को जिम्मेवार बताया।

तीन खानदान बनाम युवा
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कि कहा जम्मू कश्मीर का चुनाव तीन खानदान बनाम जम्मू कश्मीर का युवा है। जम्मू कश्मीर का वह युवा जो अपने मन में एक सुनहरा सपना संजोये हुए है लेकिन उनके सपनों को अंधकार में, भ्रष्टाचार से इन तीन खानदानों ने दबा दिया था। उन्होंने जो किया वह किसी पाप से कम नहीं है। उन्होंने छोटी छोटी सुविधाओं के लिए यहां के लोगों को तरसाया है।

कश्मीरी पंडित के लिए भाजपा ने उठाया कदम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि तीन दशक पहले कश्मीरी पंडित टीका लाल टपलू की हत्या के साथ घाटी में कश्मीरी पंडितों के हत्या का अंतहीन सिलसिला शुरू हो गया था। आज हमारे साथ इस मंच पर हमारी बेटी शगुन बैठी है। इसके पिता और चाचा की हत्या भी आतंकवादियों ने कर दी थी इसे आज भाजपा ने टिकट दिया है। यह सिर्फ एक उम्मीदवार नहीं है बल्कि यह आतंक को खत्म करने के भाजपा का एक मजबूत इरादा भी है।

पत्थरबाजी, पर्यटन में कमी पर भी बोले पीएम
जम्मू कश्मीर में पिछले दस वर्षों में काफी बदलाव आया है। जो पत्थर पहले सुरक्षाकर्मियों पर फेंकने के लिए उठाये जाते थे अब वही पत्थर नया जम्मू कश्मीर बनाने के लिए उठ रहे हैं। ये सब कुछ मोदी ने नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने किया है। भाजपा ने आपके इसी विश्वास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। यह वही जम्मू कश्मीर है जहां फिल्म वाले शूटिंग के लिए आते थे, पर्यटक घूमने आते थे लेकिन आतंकवाद के डर से सब आना बंद कर दिए थे। पिछले दस वर्षों के बदलाव के बाद एक बार फिर जम्मू कश्मीर में पर्यटक आने लगे हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      मांझी के बयान पर RJD राज्य सरकार पर हुई हमलावर, शराबबंदी को लेकर…

J K Election J K Election J K Election J K Election J K Election J K Election J K Election J K Election J K Election

J K Election

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img