मोतिहारी : बिहार में राजद जिस एमवाई समीकरण के बदौलत मजबूत राजनीती करती है। वह समीकरण अब बीजेपी में शामिल हो रहा है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रखा है। इसी के तहत आज पूवी चंपारण जिले के हरसिद्धि में बड़ी संख्या में मुश्लिम समाज के लोग बीजेपी की सदस्य बने हैं।
पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मोहिब्बुल हक के नेतृत्व में जिले के हरसिद्धि में सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के विधायक व बिहार सरकार के गन्ना युद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान भी शामिल हुए। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश स्थाना के समक्ष सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग पार्टी की सदस्यता हासिल किए। इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि एक समय था जब कुछ कट्टरपंथी लोगों मुस्लिम को बरगला देते थे पर अब अल्पसंख्यक समाज शिक्षित हो चुका है। उन लोग समझ गया है कि कौन उनका विकास कर सकता है। इसलिए अब एमवाई समीकरण भी समाप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़े : जोर-शोर से सदस्यता अभियान में जुटी है BJP, केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल शर्मा पहुंचे मोतिहारी
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट