Ranchi Crime : झांसा देकर बैंककर्मी को लगाया लाखों का चूना, मामला दर्ज…

Ranchi Crime : झांसा देकर बैंककर्मी को लाखों का चूना, मामला दर्ज...

Ranchi Crime : राजधानी रांची में झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें बरियातू के हरिहर सिंह रोड निवासी दो महिला समेत 4 लोगों का आरोपी बनाया गया है। भुक्तभोगी राजीव कुमार ने दर्ज मामले में कहा कि वह बंधन बैंक में काम करता है। बैंक में वह गोल्ड लोन देने का काम करता है।

ये भी पढ़ें- Ranchi धुर्वा डैम में डूबी युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस… 

Ranchi Crime : परिचितो से तीन लाख रुपये दिलाया था पैसा

लालपुर स्थित बंधन बैंक में आरोपितों से मुलाकात हुई थी। राजीव कुमार ने आरोपितों को लोन गोल्ड लोन दिलाया था। इसके बाद आरोपितों ने राजीव कुमार को अपने झांसे में लेकर उससे दोस्ती कर ली। कुछ दिनों बाद आरोपितों ने राजीव से कहा कि उन्हें कुछ पैसो की सख्त जरूरत है। जिसके बाद राजीव ने अपने परिचितों के माध्यम से आरोपितों को तीन लाख रुपये दिलाया था।

ये भी पढ़ें- Ranchi : भारी बारिश के कारण बहा मुरगू पुल, संपर्क टूटा… 

आरोपियों ने कुछ समय पैसा दिया पर फिर उनलोगों ने पैसा देना बंद कर दिया। आरोपितों को शायद पता चल गया कि उसका लालपुर स्थित बंधन बैंक से दूसरे बैंक में तबादला हो गया है। आरोपितों ने इसी का फायदा उठाया और बैंक से अपना सोना वापस ले लिया और राजीव से संपर्क तोड़ दिया। आरोपितों की वजह से अब कर्जदार उसके घर आकर पैसा मांग रहे हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Share with family and friends: