पटना : आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर एफआईआर दर्ज हुआ है। साथ ही पूर्व एमएलए गुलाब यादव पर भी एफआईआर दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशलाय (ED) की अनुशंसा के बाद एसवीयू ने कार्रवाई की है। दर्जनभर अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज हुआ है।
आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी संजीव हंस की की पत्नी मोना हंस पर मामला दर्ज हुआ है। गुलाब की पत्नी अंबिका यादव पर एफआईआर दर्ज किया गया है। सुनील कुमार सिन्हा, गायत्री कुमारी, प्रवीण चौधरी, तरुण राघव, लक्ष्मण दास, देविन्द्र सिंह, गुरु बाल तेग, कमलकांत गुप्ता और सुरेश सिंघला समेत पर एफआईआर दर्ज हुआ है।
यह भी देखें :
बोरिंग रोड में ED की रेड से खलबली
राजधानी पटना के बोरिंग रोड में ईडी की रेड से खलबली मच गई। अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ईडी का शिकंजा कसा है। कंपनी के कुल सात ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है। बेंगलुरु में दो और नोएडा में एक स्थान पर भी रेड चल रही है।
अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के सात ठिकानों पर रेड चल रही है। निर्देशक विमल और शिल्पी की बैंक अकाउंट सील किया गया है। जांच में आठ से नौ करोड़ रुपए के काला धन के प्रमाण मिले हैं।
यह भी पढ़े : भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, संजीव हंस व गुलाब यादव समेत एक दर्जन आरोपियों पर FIR दर्ज
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights