पूर्णिया : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश उपाध्यक्ष और रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पूर्णिया स्थित भिट्ठा आवास पर पुलिस ने कुर्की की है। गोपाल यादुका हत्याकांड में ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि इस मामले में बीमा भारती का बेटा राजा कुमार फरारा चल रहा है। पूर्णिया के रूपौली थाना की पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। तीन जुलाई को कुर्की का इश्तहार चिपकाया था। गोपाल यादुका हत्या मामले में पति और बेटा आरोपी है। पति ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, बेटा अब भी फरार है।
Highlights
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इस हत्याकांड में आरोपी और बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट ने कोर्ट में सरेंडर किया था। दोनों के खिलाफ सर्च वारंट जारी हुआ था। तलाश में पुलिस ने बीमा भारती के पटना स्थित घर और पैतृक गांव वाले घर पर भी छापा मारा था। जिसके बाद पति ने तो सरेंडर कर दिया लेकिन बेटे की तलाश अभी भी जारी है। दो जून को पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित व्यापारी गोपाल यादुका की उसके घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चर्चित हत्याकांड में रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल को मुख्य साजिशकर्ता उसके पुत्र राजा कुमार के द्वारा शूटर को हायर करने की बात सामने आई थी। दोनों का नाम आने के बाद से ही दोनों पिता-पुत्र फरार हो गए थे।
यह भी देखें :
बीमा भारती के पति और पुत्र पर वारंट निकला हुआ था – SP कार्तिकेय शर्मा
वहीं पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक बीमा भारती के पति और पुत्र पर वारंट निकला हुआ था। जिसमें पति अवधेश मंडल ने आत्मसमर्पण किया था। जबकि पुत्र राजा फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद यह कुर्की जप्ती की प्रक्रिया की गई है। कुर्की जप्ती के बाद भी राजा मंडल को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजेगी।

यह भी पढ़े : Ex MLA बीमा भारती के पति ने कोर्ट में किया सरेंडर
श्याम मोहन की रिपोर्ट